Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर श्रीमती ललिता पांचाल बनी आत्मनिर्भर


मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर श्रीमती ललिता पांचाल बनी आत्मनिर्भर



आत्मनिर्भर बनने पर श्रीमती पांचाल प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रही है धन्यवाद


     देवास  केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा स्व रोजगार के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं का लाभ लेकर युवा सफल उद्यमी बन रहे है तथा अपना खुद व्यापार/व्यवसाय भी संचालित कर रहे हैं। शासन की योजना का लाभ लेकर अब युवा खुद तो स्वयं लघु उद्योग प्रारंभ कर रहे हैं, साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। इन्हीं में से एक श्रीमती ललिता पति हेमंत पांचाल निवासी बिलावली, देवास हैं। जिन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से ऋण लेकर स्वस्तिक कलेक्शन के नाम से व्यवसाय प्रारंभ किया है।

हितग्राही श्रीमती ललिता पांचाल ने बताया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, देवास द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली तथा इस संबंध में कार्यालय में संपर्क किया। जहां उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के पश्चात उनका ऑनलाइन पोर्टल पर ऋण प्रकरण तैयार कराकर बैंक ऑफ बडौदा, जवाहर चौक देवास, में प्रेषित किया गया। बैंक द्वारा 7 लाख रूपये का ऋण ऐपेरल शॉप (गारमेन्ट शॉप) हेतु स्वीकृत किया गया। 

हितग्राही श्रीमती ललीता पांचाल ने बताया कि इसके पश्चात भक्त झलाराम नगर, त्रिलोक नगर चौराहा उज्जैन रोड देवास में स्वस्तिक कलेक्शन के नाम से व्यवसाय प्रारंभ किया तथा अब वे अपने व्यवसाय का संचालन कर रही है। वे बताती हैं कि उनके द्वारा 2 व्यक्तियों को रोजगार प्रदाय किया जा रहा है एवं उनके द्वारा 25 से 30 हजार रूपये मासिक आय प्राप्त की जा रही है। उक्त योजना अन्तर्गत वे स्वयं तो रोजगार से जुड़ी है साथ ही अन्य बेरोजगारों को भी रोजगार दे रही हैं। इस व्यवसाय के प्रारंभ होने से वे बहुत खुश है। उनके द्वारा बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। बेरोजगारों को रोजगार मूलक योजना के संचालन के लिए वे श्रीमती ललिता पांचाल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दे रही हैं।