Type Here to Get Search Results !

शिक्षा विभाग ने की गैर हाजिर रहने वाले शिक्षक की सेवा समाप्त

 शा. प्रा. वि. सूरजकुंड के शिक्षक श्री अर्जुन कुमार गोहे की सेवा तत्काुल प्रभाव से समाप्त


        देवास 12 दिसम्बर 2024/ जिला शिक्षा अधिकारी देवास ने 06 अगस्त 2022 से बगैर सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर मध्य प्रदेश शासकीय सेवा नियम 1966 के तहत शासकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजकुण्ड के शिक्षक श्री अर्जुन कुमार गोहे की सेवा तत्कािल प्रभाव से समाप्त की है। आदेश में उल्लेिख है कि श्री अर्जुन कुमार गोहे को संकुल प्रचार्य शा.उ.मा.वि. कांटाफोड़ द्वारा कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के लिए सूचना पत्र डाक के माध्यम से भेजे गया, विभागीय जांच संस्थित की गई। श्री अर्जुन कुमार गोहे न तो प्रति उत्तर देने के लिए उपस्थित हुए ओर न ही कर्तव्य स्थल पर उपस्थित पाये गये। इस कारण श्री गोहे की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।