Type Here to Get Search Results !

देवास यातायात पुलिस का अनोखा अभियान







देवास पुलिस ने यातायात जागरूकता एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रारम्भ किया “मैं हूं लापरवाह अभियान”


   पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में यातायात सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में, यातायात जागरूकता और नियमों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "मैं हूं लापरवाह अभियान" की शुरुआत की गई है । अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी यातायात श्री पवन बागड़ी के नेतृत्व में देवास शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं । यातायात नियमों का पालन न करने वालों के फोटो लेकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है । उन्हें समझाया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन करना न केवल उनके लिए बल्कि पूरे शहर में सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात के लिए आवश्यक है । इससे वाहन दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी ।


आमजन से अपील

वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।

दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें ।

चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित करें।

ट्रैफिक सिग्नल का पालन करे, रेड लाइट जम्प नहीं करें। 

यातायात व्यवस्था हेतु लगे पुलिस कर्मियों की यातायात प्रबंधन में सहायता करें। 




सभी नागरिकों से देवास  यातायात पुलिस द्वारा सहयोग की अपेक्षा की जाती है ताकि देवास शहर को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।