लोकेशन देवास
ब्यूरो राजेशपाठक
सहयोग रवि पाटीदार
देवास जिले के बागली विकास खण्ड के ग्रामीण बैठे धरने पर
किसानों सहित ग्रामीण, महिलाओं ने किया विधायक निवास का घेराव,
बागली के कुपगांव में तालाब निर्माण की मांग को लेकर किया घेराव
हाटपिपल्या माईक्रोन सिंचाई परियोजना अंतर्गत बने वाले तालाब का अन्य स्थान पर किया जा रहा है, स्थानांतरण
किसान सहित ग्रामीण कर रहे हैं कुपगाव में तालाब निर्माण की मांग
बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं, किसान बेठे है विधायक मुरली भंवरा के निवास के बाहर
विधायक की तानाशाह नहीं चलेगी नहीं चलेगी के लगे नारे