Type Here to Get Search Results !

आरोग्य पुलिस अभियान देवास जिले में प्रारंभ किया गया

 देवास पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया “आरोग्य पुलिस अभियान” ,पुलिसकर्मीयों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु किए जाएँगे नियमित प्रयास


कन्नौद थाना प्रभारी श्री तहज़ीब क़ाज़ी के नेतृत्व में थाना कन्नौद से की गई अभियान की शुरुआत


4 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक देवास,श्री पुनीत गेहलोद ने देवास जिले के सभी पुलिस थानों में "आरोग्य पुलिस अभियान" की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य पुलिस कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा और मानसिक संतुलन को बनाए रखना है। कन्नौद थाना में इस अभियान का उद्घाटन करते हुए, उन्होंने बताया कि अनियमित दिनचर्या और तनाव से उत्पन्न बीमारियों जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर, फैटी लिवर, हृदय रोग आदि की रोकथाम के लिए उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।


अभियान की विशेषताएँ:

1. स्वास्थ्य फाइल: प्रत्येक कर्मचारी के लिए एक स्वास्थ्य संबंधी फाइल तैयार की जाएगी।

2. नियमित मॉनिटरिंग: स्वास्थ्य फाइलों के आधार पर कर्मचारियों की नियमित स्वास्थ्य जांच होगी।

3. जीवनचर्या में सुधार: पुलिसकर्मियों के लिए आहार, व्यायाम और तनाव प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया और एसडीओपी कन्नौद श्री केतन अडलक ने सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाने और नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया। इस अभियान में कर्मचारियों के लिपिड प्रोफाइल, शुगर, लिवर फंक्शन प्रोफाइल आदि के परीक्षण कराए गए हैं।

कर्मचारियों की स्वास्थ्य फाइल में उनके आहार, आराम और व्यायाम का विवरण होगा, और उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए योग्य चिकित्सकों एवं ट्रेनर की मदद से उपाय किए जाएंगे। हर छह महीने में पुनः परीक्षण कर स्वास्थ्य की समीक्षा की जाएगी।

स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन हेतु स्थानीय डॉक्टरों व फीजिकल ट्रेनर व डायटीशियन का सहयोग लिया जाएगा इसके अतिरिक्त, थाने में व्यायाम के लिए उपकरण और पैदल भ्रमण के लिए उचित व्यवस्था की गई है।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और चिकित्सकों ने अनियमित दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य का ध्यान रखने के महत्व पर प्रकाश डाला, ताकि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सकें।

गौरतलब है कि पुलिस विभाग में हमेशा से ही ला&आर्डर की स्तिथि को लेकर भी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रतिदिन 16 घण्टे से अधिक समय विभाग को देना पड़ता है लेकिन विगत दिनों में हुई कुछ घटनाओं में अपने साथियों को खोना पड़ा था यह प्रयास निश्चित ही पुलिस विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिये सोने पर सुहागा साबित होगा