अभी बाजारों में सेवफल की आवक काफी है लेकिन यदि आप सेवफल खरीद रहे हैं तो हो जाये सावधान क्योंकि बाजार में ऐसे कई तरीकों से आपके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की तैयारी शुरू हो गई है
सबसे पहले सेवफल को सेवफ़ल उत्पादक राज्य के खरीद कर कोल्ड स्टोरेज में ये व्यापारी लोग खरीद कर रख देते है और अपने फायदे के लिए समय समय पर अपना स्टॉक वहाँ से निकालते रहते है
ये उन व्यापारी लोगों का मोनोपॉली बंनाने का तरीका है वे कभी भी एक साथ पूरा माल नही निकालते ताकि बाजार में कमी बनी रहे और वो अपने निर्धारित कीमत पर माल बेच सके बाजार में अधिकता होने पर वस्तु के दाम कम हो जाते है क्योंकि उपलब्धता ज्यादा होने से दाम कम होने की आशंका होती है
लेकिन ये सेवफल काफी समय से कोल्ड स्टोरेज में रखे होने के कारण इसमें भी कीटाणु व जीवाणु उत्पन्न हो जाते है और इनको साफ व चमकदार बनाने के लिए कई तरह के केमिकल का प्रयोग किया जाता हैं व स्टीकर लगाकर ऐसे सेवफल में हुए छेदों को बंद किया जाता है पता नही है कि ये छेद करे गये है या कीटाणुओं के कारण हो गये है देखे वीडियो