भोपाल
सरकार के अलावा परिसीमन की तैयारी में जुटी कांग्रेस
लोकसभा-विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन को लेकर कांग्रेस ने बनाई कमेटी
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा को बनाया कमेटी अध्यक्ष…कमेटी के 5 नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
जिलों में भी बनाई जाएगी समितियां…परिसीमन के दौरान आयोग के समक्ष पार्टी के तर्कों को रखने के लिए कांग्रेस की कवायद
जनगणना के हिसाब से सरकार कराएगी परिसीमन…विधानसभा- लोकसभाओं की सीमाओं में होगा परिवर्तन
देवास जिले में भी जनगणना के बाद लोकसभा व विधानसभा सीटों के बढ़ने की कवायद है देवास विधानसभा में दो सीटें हो सकती है देवास शहरी व देवास ग्रामीण
देवास शाजापुर लोकसभा सीट की जगह देवास लोकसभा सीट बन सकती हैं इसमें से आगर, शाजापुर, आष्टा को हटा कर सम्पूर्ण देवास जिले को लोकसभा सीट घोषित किया जा सकता है और शाजापुर के साथ अन्य निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र को जोड़ा जा सकता है
नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू होने के बाद अब महिलाओं के लिए 33% सीट होंगी आरक्षित
सभी दलों के लिए लोकसभा व विधानसभा की सीट बढ़ने पर योग्य उम्मीदवार ढूढना काफी मुश्किल होगा
वर्ष 2029 से नारी शक्ति वन्दन बिल के पास होने के कारण 33प्रतिशत सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी