Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री गुप्ता ने टाटा इंटरनेशनल का किया निरीक्षण






देवास, 07 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने आज गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक-1 एबी रोड देवास में स्थापित औद्योगिक इकाई टाटा इन्टरनेशनल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता को टाटा इन्टरनेशनल के प्रतिनिधियों द्वारा इकाई में बन रहे फिनिस्ड लेदर गुड्स के बारे में जानकारी दी। इकाई के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि कुछ बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों को भी लेदर सप्लाय किया जाता है। इकाई वार्षिक 150 करोड रूपये लगभग का लेदर का निर्यात करती है। वर्तमान में इकाई कुल 100 एकड़ के क्षेत्रफल पर फैली है तथा कुल 700 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर रही है, जिसमें अधिकांश कर्मचारी स्थानीय है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत संचय अभियान, मियावाकी पद्धति से पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।