रुद्राक्ष कई असाध्य रोगों और दुखों का नाशक है
लक्ष्मण नगर में सरस्वती ज्ञानपीठ विद्यालय में चल रही शिव महापुराण कथा में रीवा धाम से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित लक्ष्मीकांत जी महाराज ने कथा के तृतीय दिवस पर 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में विस्तार से वर्णन किया एवं प्रत्येक ज्योतिर्लिंग का महत्व भी बताया साथ ही बताया की रुद्राक्ष का सही तरीके से प्रयोग से हमारे कई असाध्य रोग और दुख दूर होते है। साथ ही रुद्राक्ष के बिभिन्न प्रकार बताते हुए उनके लाभ व उपयोग के विषय में जानकारी दी । कथा आयोजक पंडित प्रेमनाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय दिवस लक्ष्मी नारायण का रूप लिए बच्चों का पूजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा के साथ अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ के महेंद्र गहलोत, सुरेश चव्हाण, आदित्य दुबे, सुरेंद्र राठौर, कीर्ति चव्हाण, प्रभात माचवे व अन्य समाजसेवियों ने कथा में उपस्थित होकर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया व कथा का श्रवण कर आरती व प्रसाद का लाभ लिया ।
