देवास कलेक्टर
श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार में रबी सीजन के लिए जिले के कृषकों को उच्च गुणवत्ता एवं मानक स्तर का उर्वरक उपलब्ध कराने की दृष्टि से भारत सरकार, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा देवास के इण्डस्ट्रियल एरिया में मैसर्स महाधन फास्फेट प्रायवेट लिमिटेड देवास का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रबंधक द्वारा रिकार्ड का अवलोकन नही कराने एवं अनियमितता के चलते उक्त उर्वरक विनिर्माण इकाई को सील कर प्रबंधक राजेश सुहाने इन्दौर के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई। कार्यवाही में भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की टीम एवं उप संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक, सहायक संचालक कृषि श्री लोकेश गंगराडे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड देवास श्री राहुल कुमार जायसवाल एवं कृषि विकास अधिकारी श्री दिनेश परमार की उपस्थित थे।

