आकाश उर्फ बिट्टा पिता विजयनाथ उम्र 29 साल निवासी 40 विक्रम मार्ग नाथ मोहल्ला थाना नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना नाहर दरवाजा में कुल 06 प्रकरण एवं थाना कोतवाली में 01 प्रकरण विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध है । लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए थाना क्षेत्र के लिस्टेड गुण्डो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग देवास के समक्ष इस्तगासा क्रमांक 43/17.04.2024 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 110 जा.फौ. का तैयार कर पेश किया गया था । माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग देवास के द्वारा आरोपी आकाश उर्फ बिट्टा को फौजदारी प्रकरण क्रमांक/398/110/2024 दिनांक 28.05.2024 को 01 वर्ष की अवधि के लिये सदाचार बरतने एवं परिशांति कायम रखने हेतु रूपये 25000/- का बंधपत्र निष्पादित किया गया था । उक्त बाउण्डओवर अवधि के दौरान आरोपी आकाश उर्फ बिट्टा के द्वारा दिनांक 03.11.2024 को थाना नाहर दरवाजा क्षेत्रान्तर्गत फरियादी विजय नाथ पिता कैलाश नाथ उम्र 50 साल निवासी 40 विक्रम मार्ग नाथ मोहल्ला थाना नाहर दरवाजा को अपशब्द कहे एवं जान से मारने की धमकी दी । जिस पर से थाना नाहर दरवाजा के अपराध क्रमांक 379/2024 धारा 296,351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया । बाउण्डओवर बदमाश द्वारा बाउण्डओवर की अवधि का उल्लंघन कर एवं उक्त अवधि में पुनः अपराध किया गया जिस पर से थाना नाहर दरवाजा द्वारा आकाश उर्फ बिट्टा पिता विजयनाथ उम्र 29 साल निवासी 40 विक्रम मार्ग नाथ मोहल्ला थाना नाहर दरवाजा के विरूद्ध धारा 141 बीएनएसएस के तहत इस्तगासा क्रमांक 06/2024 दिनांक 04.11.2024 तैयार कर माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग देवास के समक्ष प्रस्तुत किया गया है । आरोपी के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही प्रस्तावित है ।