Type Here to Get Search Results !

पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5 घण्टे में अपरहण कांड का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को सम्मानित किया

 पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा इस अपहरण कांड का खुलासा करने वाले व 4 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

गौरतलब है कि यह ऐसा पहला मामला है जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा तुरंत ही पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित करना नये पुलिस अधीक्षक की अलग ढंग की कार्यशैली को दर्शाता है नही तो पहले प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की जाती थी लेकिन रिवार्ड देते समय कोई भी सूचना नही मिलती थी   ऐसा करने से अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों का हौसला बढ़ता है 












इस कार्य में थाना प्रभारी थाना टोंकखुर्द देवास श्री आलोक सोनी,थाना प्रभारी थाना पीपलरवां श्री कमलसिंह गहलोत,चौकी प्रभारी चौकी चौबाराधीरा उनि श्री राकेश चौहान,उनि श्री चेतन यादव,उनि श्री गणेशलाल जटिया,प्रआर. सौदान सिंह,राजेश लुवानिया,धर्मवीर सिंह,आर.धर्मेन्द्र चावड़ा,सतीश भगत,आलोक ,मनोज ,अनुरूद्ध,महेन्द्र,अनिल,सैनिक रोहित तथा सायबर सेल के प्रआर. शिवप्रताप सिंह एवं सचिन चौहान की विशेष भूमिका रही हैं । *अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा द्वारा पुलिस अधीक्षक को शुभकामनायें प्रेषित की है* । उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्पूर्ण टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।