फरियादी ने दिनांक 25/8/2024 को सीएम हेल्पलाइन पर देवास मोती बंगला स्थित देवास CT MEAD की शिकायत की थी
जिसका शिकायत क्रमांक 28612872 था किन्तु शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई थी मात्र नोटिस जारी कर दिया गया था
जब
Mp की आवाज़ ने इस बारे में विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में यह विषय लाया गया तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए
देवास मोती बंगला क्षेत्र में चल रही इस पैथोलॉजी लेब को सील कर दिया गयादेवास में बिना पंजीयन संचालित देवास सिटी मेड्स पैथालॉजी लैब को किया सील
देवास 10 अक्टूबर 2024/ स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा देवास के मोती बंगला क्षेत्र में बिना पंजीयन संचालित देवास सिटी मेड्स पैथालॉजी लैब को सील करने की कार्यवाही की गई है। सीएमएचओ डॉ सरोजिनी जेम्स बेक ने बताया कि देवास सिटी मेडस पैथालॉजी लैब बिना पंजीयन के लैब का संचालन करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसपर टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा लैब का निरीक्षण किया और रिपोर्ट के आधार पर 03 अक्टूबर 2024 तत्काल पैथालॉजी लैब का संचालन बंद करने का सूचना पत्र जारी किया था। परन्तु लैब संचालक द्वारा लैब का संचालन निरंतर किये जाने की जानकारी पर टीम द्वारा लैब को सील किया गया। स्वास्थ्य विभाग के दल में डॉ. राजेन्द्र गुजराती, डॉ. अमरीन शेख, श्री कमलसिंह डावर, श्रीमती सुनिता सक्सेना, श्री सुशांत सिंह शामिल थे।

