द एवरेस्ट स्कूल की बस नाले में उतरी
सभी 30 स्कूली बच्चे सुरक्षित आज सुबह उस समय बच्चों के परिजनों में घबराहट फेल गयी जब उनको मालूम हुआ कि बच्चों से भरी हुई बस नाले में उतर गई
यह घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन हरकत में आया जिला परिवहन विभाग ने इस बस की जांच की तो बस बगैर वैधानिक कागज के चल रही थी
जिस पर 45000 रुपये की पेनल्टी लगाई गई यदि प्रशासन देवास जिले में स्थित सभी स्कूलों की बसों की जांच करे तो काफी बसों पर कार्यवाही हो सकती है
