देवास नगर निगम के अधिकारियों के कारण शहर की दुर्गति हो रही है रियासत कालीन शहर के साथ साथ आस पास बसी कालोनियों में शहर के नागरिकों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर रहा है नगर निगम देवास
कल देवी प्रतिमाओं के विसर्जन समारोह में भी ऐसी ही स्तिथि देखी गई थी बारिश के कारण नालियों में से गन्दा पानी शहर की सड़कों पर बह रहा था और उसी मे से श्रद्धालुओं के साथ देवी प्रतिमाओं का चल समारोह जारी था
क्या कारण है कि शहर में व शहर की कालोनियों में पानी की निकासी सुगम नहीं है
1 रियासत कालीन नालियों व नालो पर अतिक्रमण
2 जितनी भी कालोनियां है उसमें भी कॉलोनी बनाते समय शासकीय भूमि व निकासी के नालों पर अतिक्रमण
3 देवास शहर के बढ़ते आबादी घनत्व को ध्यान नहीं दिया गया
4 मास्टर प्लान में भी बढ़ते शहर को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए
5 शहर के साथ साथ कालोनियों में भी लोगो के द्वारा नालियों व नालो पर अतिक्रमण किया गया
6 नग के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही न करना
7 नगर निगम के चुनाव के समय जितने वालो भावी पीढ़ी के नेताओं के द्वारा अपने अपने वार्डो की उपेक्षा करना
8 बारिश के पूर्व नालो व नालियों की सफाई का न होना
चाहे इंदौर रोड पर स्थित कालोनी हो या उज्जैन रोड स्थित सभी जगहों पर एक जैसी स्तिथि है
पूर्व में देवास के महापौर शरद पाचुनकर के द्वारा अपनी इच्छा शक्ति के साथ शहर के मुख्य मार्ग को चौड़ा किया गया था लेकिन उसके बाद कोई ऐसा महापौर नही हुआ जिसने शहर के मार्गों को चौड़ा करने का कार्य किया हो
चाहे शहर का मकान हो या दुकान या फिर कालोनी के रहवासी सभी बारिश के समय ऐसे ही जीवन को जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है
उज्जैन रोड स्थित पुष्प कुंज कालोनी का वीडियो देखे नालियां जाम है नालियों पर अतिक्रमण नालियों का पानी सड़कों पर