जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में घुसपैठ करने वाले तीनो आतंवादियों को सेना के द्वारा जहनुम भेज दिया गया इसमें सेना का खोजी डॉग ने अपनी आगे बढ़ कर आतंकियों के अड्डे का पता लगाया और उनके द्वारा की गईं गोलीबारी में उसने अपने प्राणों की आहुति दी
सेना के इस खोजी डॉग के अलावा कोई भी अन्य जनहानि सेना की नही हुई इस खोजी डॉग की उम्र मात्र 4 वर्ष की थी व वर्ष 2022 से भारत की सेना में इसे शामिल किया गया था
भारतीय सेना द्वारा अखनूर एनकाउंटर में बीएमपी का उपयोग किया गया
ये सामान्य घटना नहीं हे, लगता हे, ये घुसपैठिए सामान्य आतंकवादी घुसपैठिए नहीं थे
ये इशारा हे, भारत ने ठान लिया हे, कड़ी कार्यवाही करने का
बहुत जल्दी कुछ और बड़ा एक्शन भी देखने को मिल सकता हे



