देवास मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की परियोजना महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल अंतर्गत प्रशिक्षित महिलाओं को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की उपस्थित में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण किया गया।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रशिक्षित महिलाओं से चर्चा कर कहा कि आपके मन में ई-रिक्शा चलाने का विचार कैसे आया क्योंकि यह इतना आसान नहीं है फिर भी आपने कर दिखाया ये गर्व की बात है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्रशिक्षित महिलाओं को लोन सुविधा दिलाने में सहयोग करें। साथ ही रोजगार उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि एक टेस्ट ड्राइव आप माता टेकरी पर कीजिए। यदि कोई समस्या नहीं आती है तो महिलाओं को शंख द्वार पर नियुक्त करने की बात की।

