न फरियादी सही न आरोपी सही थाना प्रभारी जो कहे वह सही
यह तस्वीरों में जो घटना आप देख रहे है यह तस्वीरे आई है भिण्ड के अटेर थाना क्षेत्र के कारेकापूरा गाँव की जहाँ दो पक्षियों के बीच में विवाद हो विवाद में लाठी डंडे और बंदूक भी चली घटना के बाद जब फरियादी मनोज और रामप्रकाश आरोपित चंद्र प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए अटेर थाने पहुंचते हैं तो पुलिस पूरी घटना की शिकायत तो ले लेती है पर उस शिकायत में बंदूक का हवाला देते से इनकार कर देती है और बंदूक से फायर की बात को मानने को तैयार नही है और ना ही बंदूक से फायर की धाराओ में मामला दर्ज कर रही है

