*देवास में हत्या*
उज्जैन रोड स्थित मैना श्री कॉलोनी में रविवार सुबह करीब 8:30 बजे घर में घुसकर हत्या की घटना घटित हो हुई
मृतक विश्वास केरकेट्टा की पत्नी ने पुलिस को बयान दिए हैं कि दो लोग चोरी की नियत से घर में घुसे और पति के सिर पर वार किया अस्पताल में जिसे मृत घोषित किया गया,पुलिस मामले की जांच में जुटी है
बड़ी बात यह रही कि दंपति झारखंड के रहने वाले हैं औरदेवास में किर्लोस्कर कंपनी में विश्वास केरकेट्टा की नौकरी होने से वह यहां रहता था,शनिवार को दशहरा होने के चलते पत्नी झारखंड से देवास परिवार के साथ दशहरा मनाने आई थी और आज सुबह हत्या की वारदात घटित हो गई

