नवरात्रि का पर्व और शारदा माता मंदिर के पास छलक रहे जाम ?
देवास : देवास के केला देवी मंदिर चौराहे से थोड़ी दूर पर शारदा माता का मंदिर है... मंदिर परिसर से कुछ कदमों की दूरी पर संचालित एक ढाबे पर अवैध रूप से जमकर शराब परोसी जा रही है... शाम ढलते तो यह ढाबा अहाते के रूप में तब्दील होता नजर आता है यहां पर अवैध शराब परोसी जा रही हैं !
यहां बेखौफ होकर अब शराब परोसी जा रही है। स्थिति यह है कि जहां एक और शहर में लोग माता की भक्ति में लीन है तो दूसरी ओर यहां पर शाम ढलते ही नौजवान पीढ़ी झूमती हुई नजर आती है। यह ढाबा शारदा माता मंदिर से महज कुछ ही दूरी पर है नियम अनुसार मंदिर के आसपास मदिरा का सेवन करना या शराब बेचना प्रतिबंधित है शाम के समय में महिला एवं बच्चों को दर्शन करने में आने में परेशानी होती है यहां पर शराबी शराब पीकर झूमते हुए नजर आते हैं हाल ही में नगर निगम आयुक्त ने भी नवरात्र पर्व को देखते हुए आदेश जारी किया है की मांस मदिरा की बिक्री पर्व के दौरान प्रतिबंधीत है। इसके ठीक विपरीत इस ढाबे पर लगे बोर्ड पर ही वेज एंड नॉन वेज लिखा हुआ है आबकारी विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो मंगलवार को यहां आबकारी का दल भी पहुंचा था जिसने यहां से बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा पकड़ी थी सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक दबाव से दबाने का प्रयास किया गया। वहीं दूसरी और आबकारी अमला प्रकरण दर्ज करने में लाचार नजर आया। कुल मिलाकर शहर में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है लेकिन खास बात यह है कि नवरात्रि के दौरान शारदा माता मंदिर के पास यह सब कुछ होना माता के भक्तों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं उधर इस मामले को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि यहां खुलेआम कारोबार फल फूल रहा है। अवैध शराब बेची जा रही है बल्कि होम डिलीवरी तक की जा रही हैं। स्कूटी एवं मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन बड़े स्तर पर किया जा रहा है राजनीतिक संरक्षण व प्रभावी पहुंच के चलते खुले आम या अवैध कारोबार किया जा रहा है और आबकारी अमला भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है। सवाल यह उठता है जब जिले में अवैध शराब की बिक्री प्रतिबंधित है आहतें बंद कर दिए गए हैं ? तो फिर यहां पर ठेकेदार से भी कम रेट में शराब कैसे बेची जा रही हैं ? आखिर यह सिंडिकेट कब से प्रभावशील है और इसकी जड़ कहां तक फैली हुई है। यह जांच का विषय है आखिर मंदिर के जस्ट पास में अवैध शराब बेची जा रही हैं ?और जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं अब देखना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद भी आबकारी अमला मामले में कोई प्रकरण दर्ज करता है या फिर हिंदू संगठन का बड़ा कोई आंदोलन होगा जब प्रशासन नींद से जागेगा।
