देवास
ब्यूरो - राजेशपाठक
देवास में सनसनीखेज मामला देवास के सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के पूर्व छात्रो व छात्रा के द्वारा मॉर्फिंग करके फ़ोटो को वायरल करने का मामला सामने आया
देवास में स्कूल की शिक्षिकाओं, छात्राओं के फोटो एडिट कर अश्लील फोटो वायरल मामले में तीन गिरफ्तार, एक नाबालिग फरार। गिरफ्तार आरोपियों में दो इंजीनियरिंग स्टूडेंट, एक कर रहा था NEET की तैयारी। बड़े पैमाने पर अश्लील कंटेंट वायरल किये जा रहे थे। साइबर सेल ने गहन जांच कर खोली बड़े साइबर क्राइम की परतें। अब तक 7 पीडिताओं के आवेदन इस मामले में देवास पुलिस के पास पहुंचे।
इन छात्रों के द्वारा एक छात्रा के द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट को लड़कियों को भेजा गया था और वहाँ से उन लड़कियों व शिक्षिकाओं के फोटो को डाउनलोड करके इन लड़को को भेजा गया था इसके बाद लड़को के द्वारा फ़ोटो में छेड़छाड़ कर फ़ोटो को वायरल किया गया पुलिस ने भी अभी तक उस लड़की को आरोपी नही बनाया गया है जिसने आरोपी लड़को को फ़ोटो उपलब्ध कराए थे
बाईट - दीपक यादव TI थाना सिविल लाइन देवास
