देवास जिले के विभिन्न स्थानों पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर 1800 किलो ग्राम महुआ लाहन, 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 60 पाव देशी प्लेन मदिरा, 48 पाव विदेशी मदिरा जप्त की
आबकारी विभाग की कार्यवाही जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 02 लाख 7 हजार 200 हजार रूपये, कार्रवाई में 14 प्रकरण किए दर्ज
देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी दल ने वृत्त बागली अ, कन्नौद एवं खातेगांव में कार्रवाई की। जिसमें बागली में गांधी कॉलोनी, व्रत कन्नौद के तहत कलवार, मालजीपुरा एवं ग्राम ननासा में तथा वृत खातेगांव में व नेमावर की रहवासी बस्ती में कार्यवाही की। कार्यवाही में लगभग 1800 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 60 पाव देशी प्लेन मदिरा 48 पाव विदेशी मदिरा जप्त की गई तथा चलित भट्टियां नष्ट की गई। जप्तशुदा महुआ लाहन को विधिवत मौके पर नष्ट किया गया। मध्य प्रदेश आबकारी अधीनियम की धारा 34(1) के अंतर्गत 14 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिये गए, जप्त मदिरा एवं लाहन का बाजार मूल्य 2,07200 / रूपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक, विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, कैलाश जामोद मौजूद रहे।




