कुशाभाऊ खेल परिसर विकास नगर देवास में स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक कर शपथ दिलाई
-------
देवास 17 सितम्बर 2024/ मध्य प्रदेश शासन के के निर्देशानुसार खेल और युवा कल्याण विभाग के नेतृव में एथलेटिक्स खेल संघ, सैन्य प्रशिक्षण संस्थाओं के युवाओं ने सफाई से भारत देश की सेवा का संकल्प लेकर कुशाभाऊ खेल परिसर विकास नगर में स्वच्छता अभियान चलाया। नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक कर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ.संतोष दबाडे़, जिला एथलेटिक्स संघ से अनिल श्रीवास्तव,सनी एवं रणजीत सैन्य प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रशिक्षु,चिकित्सा क्षेत्र से हेमन्त गोयल,पत्रकार श्री हेमन्त शर्मा, श्री अनिल वर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थें। कार्यक्रम में आभार श्री जावेद पठान ने माना।