प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत पंजीयन एवं वैधानिक अनुपालन पर पर दिवसीय वेबीनार का हुआ आयोजन
----------------
देवास 17 सितंबर 2024/ मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पंजीयन एवं वैधानिक अनुपालन पर संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी एवं स्टाफ के लिए दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन सरस्वती सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र जनपद पंचायत बागली में किया गया । जिले समस्त संकुल संगठन के पदाधिकारी एवं जिला स्टाफ तथा ब्लॉक स्टाफ के द्वारा पंजीयन एवं वैधानिक अनुपालन के महत्वपूर्ण मुद्दों को समझ गया।
वेबीनार में सीएलएफ पंजीयन का महत्व और फायदे बताये गए। इसके साथ-साथ एनुअल रिटर्न कैसे भरना है उसमें क्या-क्या दस्तावेज लगते हैं। वार्षिक आम सभा कब होनी चाहिए उसका एजेंडा कैसे तय करना चाहिए तथा वार्षिक आमसभा में किन-किन मुद्दों पर चर्चा एवम अनुमोदन होना चाहिए। ऑडिट रिपोर्ट में ऑडिटर द्वारा दिए गए सुझाव , प्रॉफिट ओर लॉस पर डिस्कशन, वार्षिक बजट तथा CLF का वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन । पैन कार्ड और TAN क्यों जरूरी है। जीएसटी रजिस्ट्रेशन कब करवाना चाहिए। सीजीएसटी,एसजीएसटी तथा आईजीएसटी क्या है। जीएसटी अंतर्गत भुगतान एग्रीगेट टर्न ओवर का हिसाब से कैसे किया जाता है। पंजीयन एवं वैधानिक अनुपालन पर जिला प्रबंधक वित्त श्री मनीष राठौर के द्वारा वेबीनार के प्रमुख विषयों को सरल शब्दों में संकुल संगठन के पदाधिकारी एवं लेखपाल को समझाया गया।प्रशिक्षण में देवास जिले के समस्त 29 संकुल संगठन से पदाधिकारी ,लेखापाल एवम जिला तथा ब्लॉक स्टाफ के द्वारा प्रतिभागिता की गई।