Type Here to Get Search Results !

मालवा एक्सप्रेस के ब्रेक चिपके टला बढ़ा हादसा

 *मालवा एक्सप्रेस के ब्रेक चिपके, बड़ा हादसा टला*


महू-इंदौर से वैष्णोदेवी​​​​​-कटरा (जम्मू) जाने वाली मालवा एक्सप्रेस (12919) से बुधवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। उसके पहियों के ब्रेक चिपक गए। चिंगारी के साथ धुआं उठते देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, समय रहते धुएं को काबू कर लिया गया। रेल एक्सपर्ट का कहना है कि महू से इंदौर 21 किलोमीटर दूर ही है और यह दूरी ट्रेन धीरे-धीरे तय करती है। यदि ट्रेन अपनी मूल रफ्तार में होती और ब्रेक चिपकते तो कोच पलट सकते थे। इससे पहले, सीहोर में भी इसी तरह की घटना 20 दिन पहले हुई थी।


*गुजरात में ट्रेन बेपटरी करने की कोशिश*


गुजरात के बोटाद में बुधवार तड़के सुबह पैसेंजर ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई। बोटाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर 4 फीट लंबा लोहे का एंगल रख दिया गया था। इस टुकड़े से ओखा-भावनगर पैसेंजर ट्रेन टकरा गई, लेकिन हादसा टल गया।