Type Here to Get Search Results !

इंदौर 12 डम्परों पर प्रशासन की कार्यवाही



 *यातायात बाधित करने पर 12 डंपरों पर कार्यवाही*

-----

*राजस्व, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, खनिज और  आरटीओ विभाग के अमले ने नेमावर रोड पर की कार्यवाही*

इंदौर, 25 सितंबर 2024

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। एसडीएम  कल्याणी पांडे के नेतृत्व में राजस्व, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, खनिज और  आरटीओ विभाग के अमले ने नेमावर रोड पर यातायात व्यवधान करने वाले 12 डंपरों पर कार्यवाही की है। आज नेमावर रोड पर रेत के डंपरों से यातायात व्यवधान को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों जिसमें राजस्व विभाग, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, खनिज विभाग और  RTO विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी अमले ने संयुक्त दल के माध्यम से ऐसे 12 डंपरों पर कार्यवाही की गई है जो नियत स्थान रेती मंडी में ना खड़े होकर रोड पर खड़े पाए गए, जिनके कारण यातायात को बाधित हो रहा था। प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है जो निरंतर जारी रहेंगे।