धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया. आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां मौका पाते ही जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार हो गया. इस दौरान न वहां पुलिस दिखी और न ही सुरक्षा गार्ड नजर आए. आरोपी के भागने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जानकारी के मुताबिक जिला जेल धार का मुलजिम 376, 323, 506, 376D का आरोपी रामसिंह को भोज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. आरोपी के हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में 15 सितंबर से भर्ती था. जहां इलाज चल रहा था.
आज सुबह तकरीबन 7:45 बजे वह फरार हो गया है. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी में आरोपी अपने बेड को छोड़कर बाहर तक जाता दिखाई दे रहा है. अस्पताल में सर्जिकल वार्ड के गेट पर बाहर कोई भी सुरक्षा गार्ड दिखाई नहीं दे रहा है ना ही कोई पुलिसकर्मी मौजूद है.
जबकि जिला अस्पताल में निजी सुरक्षा एजेंसी का सुरक्षा का जिम्मा है, लेकिन आप देख सकते है कितनी आसानी से यह रैप का कैदी फरार हो गया. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कोतवाली पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
