Type Here to Get Search Results !

जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 जिला चिकित्सालय देवास सहित अन्य स्‍वास्‍थ्‍य संस्थाओं में हुआ रक्तदान शिविरों का आयोजन

---------------


जिले विभिन्‍न संस्‍थाओं में आयोजित रक्तदान शिविरों में 200 यूनिट से अधिक हुआ रक्‍त दान


-------------


देवास जिले में 01 अक्टूबर तक रक्तदान शिविरों का होगा आयोजन

  -------------


18 से 65 वर्ष के नागरिक जिनका वजन 45 किलो या उससे अधिक हो तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ हो रक्तदान कर सकते हैं


-------------


      देवास 17 सितम्बर 2022/ कलेक्‍टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जिले में राज्‍य शासन के निर्देशानुसार स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले 17 सितम्‍बर को विभिन्‍न संस्‍थाओं में आयोजित रक्तदान शिविरों में 200 यूनिट से अधिक रक्‍त दान हुआ।


 


     जिला चिकित्सालय देवास में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह, आरएमओ डॉ अजय पटेल, डॉ अतुल कुमार बिडवई, डॉ अतुल पवनिकर सहित अन्य चिकित्सक विशेषज्ञ एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था।


     शिविर में सर्वप्रथम डॉ शरद वीरपरा द्वारा रक्तदान किया गया। तत्पश्चात आरएमओ डॉ अजय पटेल, राकेश कनेशरिया एवं अन्य स्टाफ ने भी रक्तदान किया। शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की व्यापक और सक्रिय भागीदारी के साथ स्‍वैच्छिक रक्तदान के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है।


     आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान हो सकता है, 18 से 65 वर्ष के लोग जिनका वजन 45 किलो या उससे अधिक हो और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो रक्तदान कर सकते हैं। रक्त दान महादान, भारत सरकार द्वारा अभियान के लिए नारा ‘रक्तदान सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। स्वैच्छिक रक्तदान एवं सुरक्षित रक्त के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए यह आवश्यक है कि सुरक्षित रक्त एवं स्वैच्छिक रक्तदान का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक स्वस्थ्य व्यक्तियों को नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। आये हम सब मिलकर अभियान को सफल बनाये।