Type Here to Get Search Results !

हलालपुर में सांस्कृतिक गरबा महोत्सव 29 से, ढोल पर भी झूमेंगे प्रतिभागी


 


भोपाल । राजधानी के उपनगर बैरागढ़ में सिंधी मेला समिति द्वारा शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्‍य में आयोजित सांस्कृतिक गरबा महोत्सव में इस बार परंपरागत भक्ति गीतों की धुन पर युवक, युवतियों, बच्चों ने झूमने की तैयारी की है। चार दिनी महोत्सव 29 सितंबर को हलालपुर लालघाटी स्थित सुंदरवन नर्सरी में शुरू होगा।


गरबा महोत्सव को लेकर युवाओं में जबर्दस्त उत्साह है। राजधानी में बैरागढ़ सहित 11 स्थानों पर गरबे का प्रशिक्षण चल रहा है। इस बार ढोल की धुन पर भी युवाओं का हुजूम झूमेगा। बच्चों और युवक-युवतियों ने ढोल धमाकों की थाप पर झूमने का प्रशिक्षण भी लिया है। प्रशिक्षक सतीश तेजवानी, किशन माली एवं नैंसी भावनानी आदि अलग-अलग समूह में बच्चों, युवतियों, युवकों को गरबा स्टेप सिखा रहे हैं। इस बार डांडिया राउंड भी होगा। मां अंबे के भक्ति गीतों के साथ युवा झूमेंगे।

ढोल होगा विशेष आकर्षण

प्रशिक्षक नैंसी भावनानी ने बताया कि इस बार परंपरागत ढोल के साथ पंजाबी ढोल की धुन पर भी युवा गरबा करेंगे। प्रशिक्षण सत्र में युवाओं ने खूब धूम मचाई। प्रशिक्षक किशन माली ने बताया कि डांडिया राउंड में बच्चे विशेष उत्साह दिखा रहे हैं। मेला समिति के महासचिव नरेश तलरेजा के अनुसार सांस्कृतिक गरबा महोत्सव समाज को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। महोत्सव के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के आयोजन किए जाते हैं। मां अंबे की आराधना की जाती है। नवयुवक सभा भवन में आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान युवाओं ने खूब धूम मचाई।